योजना(लक्ष्य) बनाए

 

योजना(लक्ष्य) बनाए

जो लोग सफल व लोकप्रिय हैं या होना चाहते हैं? तो क्या इसके लिए आपके पास योजना है जो लोग चोटी पर पहुंचते हैं बे इसके बारे में ज्यादा नहीं बताते कि लोगों के बारे में सोचने की उनकी तकनीके क्या है परंतु आपको बता दें कि बहुत से महान लोगों के पास लोगों को प्रभावित करने कि एक स्पष्ट निर्धारित यहां तक कि लिखित योजना भी होती है।

डेव महोने का लक्ष्यों के बारे में कहना था–

महत्वपूर्ण बात यह नहीं है कि आप कल क्या थे? या आज आप क्या है? बल्कि महत्वपूर्ण तो यह है कि आप कल कहां पहुंचना चाहते हैं।

हमें 5–10 साल की योजना बना लेना चाहिए! 5–10 साल बाद की जो इमेज बनाना चाहते हैं उसे अभी वह इमेज सोच लेनी चाहिए। यह एक बेहद महत्वपूर्ण विचार है। कोई भी संगठन या कंपनी जो भविष्य योजना नहीं बनाती वह ऐसे ही चलती रहेगी या बंद हो जाएगी निश्चित नहीं कह सकते। इसी प्रकार जो व्यक्ति लंबे लक्ष्य तय नहीं कर पाता, वह भी जिंदगी की कशमकश में यूं ही भटकता रह सकता है।

केरियर प्लानिंग का सबसे महत्वपूर्ण सबक सीख लिया जाए, शुरू करने से पहले जान लें आप कहां जाना चाहते हैं सफल व्यक्ति या सफल कंपनियों की तरह योजना बनाएं, आप अपनी योग्यताएं प्रतिभा, दक्षताओं को विकसित करें, जिससे यह आपकी योजनाओ को सफलता की ओर ले जा सकती है।

 

*यदि आप कोई योजना बनाते हैं तो उसे खंडों में जरूर बांट दें, जिससे आप उनके बीच होने वाले आंतरिक संघर्षों से बचेंगे।

 

          

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ऑनलाइन बिजनेस आइडिया 200+

आप अपने आप से सवाल करें ?

समर्पण