आप अपने आप से सवाल करें ?
आप अपने आप से सवाल करें ?
· मैं अपने जीवन में क्या हासिल करना चाहता हूं।
. मैं क्या बनना चाहता हू
· मुझे क्या चीज संतुष्टि देती है
· मेरी आमदानी कितनी होगी
· मैं कितनी प्रतिष्ठा चाहता हूं
· मैं अपने परिवार को किस तरह का जीवन स्तर देना चाहता हूं
मैं कैसे घर में रहना चाहता हूं
· मैं अपने बच्चों की कितनी मदद करना चाहता हूं।
· मैं अपने पास कितनी जिम्मेदारी चाहता हूं
· मेरे किस प्रकार की मित्र होने चाहिए।
· में किस संस्था या कंपनी का लीडर बनना चाहता हूं।
· मैं किस प्रकार की सामाजिक समस्याओं को दूर कर सकता हूं।
· मैं किस प्रकार शारीरिक व मानसिक तौर पर तैयार हो सकता हूं।
· मैं किस प्रकार अपने लक्ष्य को पा सकता हूं
· मैं किस प्रकार कठिनाइयों से लड़ सकता हूं
· मैं किस प्रकार परोपकार कर सकता हूं।
· मैं किस प्रकार अपना भविष्य गुजार सकता हूं।
जब भी आप अपने भविष्य(योजना) की कल्पना करें तो बड़ी कल्पना(योजना) करने से ना घबराए आजकल लोगों को उनके सपनों के हिसाब से तोला जाता है कोई भी व्यक्ति जितना हासिल करना चाहता है उससे ज्यादा हासिल नहीं कर पाता है इसलिए क्योंकि उनका भविष्य की योजना या कल्पना छोटी होती है आप अपने भविष्य की योजना या कल्पना को बड़ा रखें। फिर कुछ भी किया जा सकता है क्योंकि लक्ष्य हासिल करने के लिए के लिए कल्पना जरूर की जाती है फिर उसी कल्पना को आकार दिया जाता है!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें