बिजनेस लोन कैसे प्राप्त करे.
बिजनेस लोन कैसे प्राप्त करे.
(तब तक संघर्ष करना मत छोड़ना जब तक अपनी तय की हुई जगह पर ना पहुंच जाओ।)
बिजनेस लोन लेने के लिए हमे बैंक से संपर्क करना चाहिए हमें बिजनेस की प्रोजेक्ट फाइल लेकर बैंक मैनेजर से संपर्क करना होता है प्रोजेक्ट फाइल हमें किसी प्रोफेशनल से तैयार करानी चाहिए,
जिसमें व्यवसाय की A टू Z जानकारी होती है कहां व्यवसाय करना है कितने बजट से व्यापार शुरू करना है कितना इंफ्रास्ट्रक्चर में खर्च होगा कितना आयात निर्यात व कर्मचारियों पर खर्च होगा और व्यवसाय से कितना लाभ होगा और बैंक लोन की किस्त कितनी होगी,सभी कुछ प्रोजेक्ट फाइल में डिटेल में दिया जाता है।
जब हम बिजनेस लोन लेने के लिए बैंक जाते हैं तो सबसे पहले हमें अपने पहनावे पर ध्यान देना चाहिए इसके बाद हमें बैंक मैनेजर से इस तरह बात करना चाहिए जिससे वह हमारी प्रोजेक्ट फाइल को आगे प्रोसेस के लिए बढ़ा सकें और लोन लेने में सहायक हो बैंक देखती है कि प्रोजेक्ट फाइल में दिए बिजनेस आइडिया में कितना दम है जो ग्राहक संख्या बढ़ा सके और ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट हो क्योंकि बैंक जानना चाहती है कि बैंक किस्त बिजनेसमैन किस प्रकार देता है क्या बैंक को हानि तो नहीं उठानी पड़ेगी सब कुछ जानने के बाद ही बैंक ऋण देने के लिए तैयार होती है बैंक की शर्तों को पूरा करने पर हमें लोन अप्रूव्ड हो जाता है।
बिजनेस लोन के लिए क्या प्रोसेस है
(जिसे एक एक रुपए की कीमत
पता हो वह करोड़ों मिलने
पर भी घमंड नहीं
करता)
·
बिजनेस की A to Z सारी जानकारी
·
जिस
बैंक से लोन लेना
है उसे अपना बिजनेस प्लान
बताएं
·
तय करें आपको कितना
बिजनेस लोन चाहिए
·
अपनी
क्रेडिट स्कोर के बारे
में पता करें।
आपके
बिजनेस प्लान को देखकर ही बैंक आपको लोन देने का फैसला करती हैं अगर बैंक को लगता है कि आपको बिजनेस से प्रॉफिट होगा और आप लोन वापस कर पाए तो बैंक आपका लोन मंजूर कर देती है।
Business Laon के फायदे
·
बिजनेस की जरूरत के लिए रूपयो की मदद मिलती है।
·
केश फ्लो बढ़ता है।
·
हमें सफल बिजनेसमैन बनाने में मदद मिलती है
·
समय अनुसार पैसों की जरूरत पूरी होती है
(सफलता तब
मिलती है
जब आपके
सपने आपके
बहानों से
बड़े हो
जाते हैं।)
Business loan के लिए कोन कोन आवेदन कर सकता है।
(जिसके सिद्धांत अटल होते हैं वह हमेशा प्रगति की ओर होता है और जो अपने सिद्धांतों से समझौता कर लेता है वह हमेशा विलुप्त हो जाता है)
(1) खुद का बिजनेस कर रहे व्यक्त (2) पार्टनरशिप कंपनियां।
(3) प्राइवेट लिमिटेड कंपनियां (4) नये बिजनेस करने वाले।
Business Loan के लिए डॉक्यूमेंट
·
1 पेन कार्ड
·
2 आधार कार्ड
·
3 आयकर रिटर्न
·
बैंक स्टेटमेंट
·
निवास प्रमाण पत्र
·
व्यवसाय का पता
·
सिक्योरिटी सिगनेचर
·
फोटो
(जो आलोचना नहीं सुन सकता वह शासन भी नहीं कर सकता।)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें