बिजनेस कैसे शुरू करे:
बिजनेस कैसे शुरू करे:
आज देश के युवाओं के लिए रोजगार मिलना सबसे बड़ी चुनौती है ऐसी
में युवा खुद के व्यवसाय की ओर आकर्षित हो रहे हैं अगर आप अपना खुद का व्यवसाय या रोजगार
शुरू करना चाहते हैं तो आपके पास इन बातों का ज्ञान होना अनिवार्य है।
खुद को स्पेशल समझो क्योंकि भगवान कुछ भी फालतू में नहीं बनाते।
इच्छा – जब आप किसी चीज को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे हम से मिलाने लगती है और वह चीज हकीकत बनके आपके सामने आ जाती है।
विश्वास– ब्रह्मांड में ऐसी ताकत है जब हम सकारात्मक सोचते हैं तो हमारे साथ सकारात्मक होना शुरू हो जाता है!
योजना– इंसान जो सोचता है वही बन सकता है बस उसके पास अच्छा आईडिया अच्छी योजना होना जरूरी है
1 एक बढ़िया आइडिया
किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के लिए एक आईडिया की जरूरत होती
है इसलिए किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले बिजनेस का आइडिया जरूर सोच लें, इसमें
हम आपकी मदद करेंगे
जब भी अतीत और
भविष्य में संघर्षों भविष्य की सुनना क्योंकि भविष्य है जो होना है।
2 बिज़नेस आइडिया
कैसे चुने
व्यवसाय का आइडिया हमारी रुचि और भविष्य के बिजनेस के रूप में
चुनना बेहतर होता है क्योंकि जो बिजनेस हम चुन रहे हैं वो एक आईडिया से शुरू होता है
उस आडिया पर काम करना हमें भविष्य में सफल और असफल बनाता है और हमारा वर्तमान व भविष्य
बनाता है।
जब आप कोई अच्छा
कर्म करते हैं तो अनेक आत्माये है जो अच्छा करने में आतुर है, तत्काल आपकी सहायता करने
के लिए सक्रिय हो जाती है।
3 दोस्त व रिश्तेदारों
के पास जाकर बात करें।
जब आप किसी आइडिया को लेकर व्यवसाय करना चाहते हैं तो अपने दोस्तों
और रिश्तेदारों से इसके बारे में सलाह ले सकते हैं जो आपके बहुत काम की होगी
जिंदगी में सबसे
बड़ा रिस्क होता है कोई भी रिस्क नहीं लेना,
4 बिजनेस प्लान
बनाएं
बिना कोई प्लानिंग के व्यवसाय करने से बचे,ये आपको मुसीबत में
डाल सकता है जब आप अपना व्यवसाय का आइडिया फाइनल कर ले तो एक डायरी में व्यवसाय से
संबंधित सभी जरूरी बातें लिख ले तभी सफलता की संभावना रहती है।
एक छोटा सा बदलाव हमेशा बड़ी सफलता का हिस्सा होता है
5 बिजनेस की रुकावटो के बारे में सोचें
मैं एक सफल व्यक्ति
और हमेशा सकारात्मक सोचने वाला व्यक्ति हूं
हमने जिस व्यवसाय को शुरू किया है क्या उसमें कुछ रुकावटें आ
रही हैं उसके बारे में सोचें और लिखें फिर रुकावट से पार हो जाएं रुकावट दूर होती है
आपकी मेहनत से और रुकावट भरी कमियों को दूर करने से।
6 मार्केट
(Analysis) पर सर्च करें
जिंदगी में कुछ सेट ही करना है तो G फोर Girlfriend नहीं बल्कि G फोर Goal सेट
करो!
कोई भी व्यवसाय शुरू करने से पहले हमें बाजार का हाल सबसे पहले
जानना चाहिए और देखना चाहिए कि बाजार की मांग क्या है और हम कैसे बाजार की मांग की
पूर्ति कर सकते हैं।
7 व्यवसाय का स्थान
चुनें।
व्यवसाय का स्थान चुनते समय ध्यान दें कि व्यवसाय भीड़भाड़ वाले
स्थान पर ना हो और साथ में गांव शहर से दूर हो अपशिष्ट को इकट्ठा रखने पर किसी प्रकार
का प्रदूषण ना पहुंचाएं साथ ही व्यवसाय के अनुकूल पर्याप्त स्थान हो।
असंभव शब्द का
उपयोग केवल कायर करते हैं बहादुर और बुद्धिमान व्यक्ति अपना मार्ग खुद पक्का करते है।
8 अपने स्टार्टअप
(बिजनेस) का नाम रखे
जिंदगी में कुछ
फैसले बहुत सख्त होते हैं और यही फैसले जिंदगी का रुख बदल देते हैं।
नये बिजनेसमैन के सामने नाम के चयन को लेकर बहुत समस्या आती
है यदि आप अपने व्यवसाय के नाम को भविष्य में एक बड़ा ब्रांड बनाने की सोच रहे हैं
तो नाम छोटा और सरल साथ में आकर्षक नाम ही सोचे।
9 मशीनरी का चयन
करें व टेक्नोलॉजी का चयन करें।
आप अपने व्यवसाय में किस मशीन का प्रयोग करोगे, क्या क्या मशीन
उपयोग में आएगी,सभी लिखित रूप में अपने पास रखें और यह आपको व्यवसाय करने में सहायक
होगी।
10 स्थानीय मदद खोजें।
आप जिस व्यवसाय को कर रहे हो क्या उसे आप अकेले कर पा रहे हो
या स्थानीय मदद की जरूरत है और अगर आप को
स्थानीय मदद की जरूरत महसूस हो रही है तो जल्द ही स्थानीय मदद खोजें क्योंकि व्यवसाय
में हमें कब क्या जरूरत पड़े कुछ भी कह पाना मुश्किल होगा।
11 बिजनेस के लिए
एक अच्छा पार्टनर चुने
क्वालिटी + क्वालिटी = सफलता
आप जिस व्यवसाय को कर रहे हो क्या वह व्यवसाय आप अकेले सही ढंग
से कर सकते हो क्या अकेले अपने व्यवसाय को हैंडल कर पाओगे इन सब का जवाब अगर हां है
तो पार्टनर की जरूरत नहीं है और अगर इसका जवाब नहीं है तो आपको जल्द से जल्द अपने व्यवसाय
पार्टनर को चुन लेना चाहिए क्योंकि बिजनेस को बढ़ाने में पार्टनर की आवश्यकता पड़ेगी।
12 बिज़नेस में
साथ देने वाली टीम चुने
विफलता सफलता में
तब बदलती है जब आप समस्या का सामना करते हैं।
हमें हमारे आईडिया पर काम करने वाले अनुभवी टीम की जरूरत पड़ेगी
क्योंकि नए वर्कर सही कार्य नहीं कर पाएंगे इसलिए व्यवसाय में अनुभवी टीम व वर्करों
को मिलाकर टीम तैयार करना चाहिए।।
13 एक बिजनेस मॉडल
तैयार करें।
मैं कल को तलाशता रहा दिनभर और शाम होते होते मेरा
आज भी चला गया
अपने व्यवसाय का एक मॉडल तैयार करें जिसमें तय करें कि आपका
व्यवसाय कैसे काम करेगा क्या क्या सर्विस आपको लोगों को देनी है लोगों को आपके बिजनेस
से कितना लाभ होगा आप अपने व्यवसाय का A टू Z पूरा विवरण मॉडल के जरिए समझाएं।।
14 भविष्य के उद्देश
(लक्ष्य) तय करें.
अगर आप आज जो व्यवसाय कर रहे हो क्या वह भविष्य में भी ग्राहकों
को काम आएगा और अगर आपके ग्राहकों के काम नहीं आएगा तो ऐसे व्यवसाय में रिस्क है और
अगर वह व्यवसाय भविष्य में काम आएगा तो उसको कैसे प्रासंगिक बनाए रखा जा सकता है इसके
लिए भविष्य का लक्ष्य तय करें
(तुम्हें बराबरी
ही क्यों करनी तुम आगे भी तो जा सकते हो)
15 कारोबार के
लिए निवेश.
बड़ी कामयाबी के लिए आपको जरूरत है खुद पर विश्वास
और जबरदस्त मेहनत की ये आपके लिए और कोई नहीं करने वाला है।
अपने व्यवसाय को आप किस स्तर पर करना चाहते हो जैसे बड़े स्तर
पर व्यवसाय करने पर आपको करोड़ों रुपया खर्च करना पड़ सकता है और छोटे स्तर पर व्यवसाय
करने पर हजारों लाखों रुपया ही खर्च करना पड़ सकता है और मेरी सलाह है कि किसी भी व्यवसाय
को शुरू करने के लिए हमें छोटे स्तर पर ही शुरू करना चाहिए जिससे हम सीखते हैं और असफल
होने पर फिर से अनुभव से शुरू किया जा सकता है और लाभ होने पर और अनुभव होने पर व्यवसाय
को बढ़ाया जा सकता है व्यवसाय में निवेश उसके आईडिया के ऊपर होता है कुछ व्यवसाय हमें
करोड़ों की लागत से ही शुरू करने पड़ सकते हैं तो कुछ कम लागत पर शुरू हो जाते हैं
आप अपनी परिस्थिति और इनकम के आधार पर व्यवसाय में निवेश करें।
16 बिजनेस को रजिस्टर
कराएं.
बाहर की सुनोगे तो बिखर जाओगे अंदर अपने दिल की
सुनोगे तो संवर जाओगे
आप जिस व्यवसाय को करना चाह रहे हो उसको रजिस्टर कराना जरूरी
है क्योंकि आपको एक अच्छा और सफल बिजनेसमैन बनना है उसके लिए आपको सभी लीगल कार्य करना
है आप अपने व्यवसाय को रजिस्टर करवाएं जिससे कानूनी दांव पेंचो से दूर रहोगे।
17 अपनी बैंक से
बात करें।
मंजिलें भी जिद्दी हैं रास्ते भी जिद्दी हैं देखते
हैं कल क्या होगा हौसले भी तो जिद्दी है
अगर आप किसी व्यवसाय को कर रहे हैं या शुरू करना चाहते हैं तो
आप अपनी बैंक से व्यवसाय ऋण लेने के लिए बात कर सकते हैं आप अपने व्यवसाय से संबंधित
है कागजात ब प्रोजेक्ट फाइल को लेकर,बैंक अधिकारी से मिलकर लोन लेने के लिए आवेदन दे
सकते हो अगर बैंक अधिकारी को सही लगता है तो बैंक लोन अपलोड कर सकता है।
18 अपने फाइनेंस
को मैनेज करना सीखें।
वही कुछ अनोखा करता है जो अकेला चलता है बाकी तो
सब दुनिया की भूल भुलैया में उलझे रहते हैं
आप अपने व्यवसाय से कितना लाभ कितना हानि उठा रहे हो आपके पास
इन सब का ब्यौरा होना चाहिए आपके द्वारा लिए गए व्यवसाय लोन को किस प्रकार आप मैनेज
करते हैं यह आपकी लीडरशिप के ऊपर निर्भर करता है आप किस प्रकार बैंक लोन को खत्म करते
हैं यह आपके लीडरशिप के साथ-साथ आपकी योग्यता निर्धारित करती है।
19 बीमा पॉलिसी
ले अपने व्यवसाय की
जिंदगी में कभी किसी बुरे दिन से टकरा जाओ तो इतनी
हिम्मत रखना की दिन बुरा है जिंदगी नहीं
आप जिस व्यवसाय को कर रहे हो उसको करने में कितना खर्च आया और
कितना लाभ हुआ और अगर किसी कारण बस व्यवसाय में हानि होती है, नुकसान होता है उसकी
पूर्ति के लिए बीमा पॉलिसी लेना जरूरी हो जाता है।
20 फंडिंग का प्रयोग
करें।
जीवन की हर समस्या का टोल फ्री नंबर है मेहनत
जब आप अपना व्यवसाय कर रहे हो या आपकी आइडिया में दुनिया को
हिलाने का दम हो तो आप अपने आइडिया को लेकर सरकार या प्राइवेट बिजनेसमैन से फंडिंग
प्राप्त कर सकते हो।
21 इंफ्रास्ट्रक्चर
बनाएं
अपना लक्ष्य अमीर
दिखना नहीं अमीर बनना रखो
1
एक ऑफिस बनाएं
2
मशीनें खरीदें
3
एक रिकॉर्ड सिस्टम तैयार करें.
4
सिक्योरिटी की हेल्प ले
22 एक कस्टमर बेस तैयार करें
सफलता बस यह नहीं है कि आपने जीवन में क्या हासिल
किया है बल्कि सफलता यह है कि आपकी वजह से कितने लोगों ने अपना सपना पूरा किया
आप अपने और ग्राहक के बीच ग्राहक सर्विस स्किल्स अपनाएं,आप और
ग्राहक के बीच अच्छा व्यवहार होना जरूरी है।
23 व्यवसाय से संबंधित वेबसाइट बनवाएं।
(अगर बिजनेस करना है तो ब्लूप्रिंट
बनाएं!)
आप अपने व्यवसाय की A टू Z जानकारी अपनी वेबसाइट में जरूर डालें
जो आपके ग्राहक के लिए व्यवसाय आदान-प्रदान के लिए जरूरी होती है।
24 खुद का ब्रांड
करें
अगर आप किसी ऐसे प्रोडक्ट को मार्केट में ला रहे हैं जो बहुत
लोगों की जरूरत बनेगा तो आपको अपने प्रोडक्ट को ब्रांड के रूप में आगे बढ़ाना चाहिए
क्योंकि कंपनी ब्रांड के नाम से विश्व विख्यात हो सकती है।
जहां आप मौजूद
नहीं होते तब लोग आपकी पीठ पीछे आपके बारे में क्या क्या बात करते हैं उसी को ब्रांड
कहती हैं।
(मंजिले उन्ही को मिलती है जिनके सपनों में जान
होती है यूं ही पंख होने से कुछ नहीं होता उनके हौसलों से उड़ान होती है)
25 व्यवसाय का
विज्ञापन दें
जिंदगी खेलती भी उसी के साथ है जो खिलाड़ी बेहतरीन
होता है
आप अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन साइकोलॉजी के आधार पर प्रसारित
करवाएं क्योंकि किसी भी प्रकार का विज्ञापन तभी चलता है जब वो इंसानों के दिमाग को
पढ़ना जानता हो और उनकी जरूरत को पूरा करता हो अधिकतर घरों में चीजों को महिलाएं ही
मैनेज करती है इसलिए अपने विज्ञापन में महिलाओं को ध्यान में रखकर ही अपना विज्ञापन
का शेड्यूल बनाये।
26 एक नेटवर्क
बनाएं।
(अगर तुम चुनौतियों को स्वीकार करते हो और उसको
अपना हथियार बनाते हो तो तुमसे ज्यादा शक्तिशाली कोई नहीं है!)
किसी भी व्यवसाय को बढ़ाने में सबसे बड़ा हाथ आपके नेटवर्क का
होता है अगर आपका नेटवर्क अनुभवी कर्मचारियों से सुसज्जित है तो आपका व्यवसाय जरूर
लाभ प्रदान करेगा अगर आपका नेटवर्क कमजोर है तो हानि उठानी पड़ सकती है नेटवर्क मतलब
आप के नीचे कर्मचारियों का वह समूह जो आपकी व्यवसाय को एक एक ग्राहक तक ले जाता है।
27 विशेषज्ञ से सलाह लें
आप अपने
व्यवसाय को करने से पहले व्यवसाय विशेषज्ञ से सलाह लेना ना भूलें,हो सकता है कि आप जो व्यवसाय कर रहे हैं उसमे कानूनी अड़चन हो या मशीनरी अड़चन हो इसकी सबसे अच्छी सलाह है हमें विशेषज्ञ ही दे सकते हैं।
28 मीटिंग के लिए तैयार रहें।
आप अपने
व्यवसाय को बढ़ाने के लिए कर्मचारियों और वर्करों की समय-समय पर मीटिंग लेते रहे जो आपके व्यवसाय को बढ़ाने में आपकी सहायता करेगा मीटिंग में कर्मचारियों में उत्साह जगाए, जिससे कम समय
में दुगना लाभ प्राप्त किया जा सके।
( खड़े हो जाओ
और सारी जिम्मेदारी अपने
कंधों पर ले लो अपने को कमजोर
समझना बंद कर दो!)
29 बेहतर करने की कोशिश करते रहे
(जिंदगी को सफल
बनाने के लिए बातों
से नहीं रातों से लड़ना पड़ता है!)
यदि
आप व्यवसाय शुरू कर चुके हो तो उसमें नए-नए आइडिया को उपयोग करते रहें जिससे आपके और ग्राहक के बीच अच्छा तालमेल बना रहे और व्यवसाय दिन-रात आगे बढ़ता ही रहे।।
30 व्यवसाय के रखरखाव की सूची बनाएं
( हमेशा
उस तरफ बड़ो जहां
तुम जाना चाहते हो वहां नहीं जहां
तुम जाना ही नहीं
चाहते हो।)
आप अपने
व्यवसाय की मशीनों और कलपुर्जे के रखरखाव के लिए एक सूची बनाएं जिसमें कौन सी चीजें कहां रखी है और कहां रखनी चाहिए जिससे उनके रखरखाव की समस्या खत्म हो जाती है सिक्योरिटी एजेंसी से संपर्क करें उनका लाभ लें।
"नौकरी की कुण्डी से दिमाग के दरवाजे बंद कि है लेकिन आज नहीं तो कल Business दस्तक देगी I"
31 गलतियों और विफलताओं से सीखे
जब भी आप व्यवसाय से हानि उठा रहे हो तो आप उन गलतियों पर ध्यान दें,गलतियों को दोहराएं नहीं बल्कि गलतियों से सीखे।
(जीवन में यदि
कठिनाइयां, परेशानियां और समस्याएं आ रही हैं तब यह समझना चाहिए
कि हम सही रास्ते पर चल रहे है।
32 सब्सिडी का लाभ लें।
अगर
आप किसी व्यवसाय को करने की सोच रहे हो तो आप सरकारी सब्सिडी लेना ना भूलें क्योंकि किसी किसी व्यवसाय में आपको 25 से 40% सब्सिडी प्राप्त हो सकती है और आपको लाभ हो सकता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें